भोपाल. पुराने शहर के लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए पुलिस ने कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखना शुरू कर दी। पुलिस इस काम में करीब एक दर्जन ड्रोन का उपयोग कर रही है। शनिवार रात को ड्रोन का ट्रायल लिया गया था, इसके लिए पुलिस कर्मिर्यों को प्रशिक्षित किया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार से पुराने शहर की घनी बस्तियों में ड्रोन से निगाह रखना शुरू हो गई है। पुलिस कर्मियों को जहां भी भीड़ दिखती है वे वहां पहुंच जाते हैं। पुलिसकर्मियों को देखते ही गलिया फिर से खाली हो जाती है। इसके बाद पुलिसकर्मी वहीं खड़े होकर हैंड लाउड स्पीकर से समझाइश दे रहे हैं कि लॉक डाउन आप लोगों की सुरक्षा के लिए है। आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा और फिर आपका मोहल्ला फिर शहर सुरक्षित रहेगा। पहले दिन तो ड्रोन का से निगरानी सफल होते दिख रही हैं। लेकि मजबूरी ये कि पुराने शहर की तंग गलियों में जैसे ही पुलिस वापस जाती है लोग फिर से गलियों में जमा हो जाते हैं।