9 अप्रैल तक शहर में टोटल लॉकडाउन के दौरान सब्जी, किराना और फूड की ऑनलाइन बुकिंग के साथ होम डिलीवरी की सुविधा

 9 अप्रैल तक शहर में टोटल लॉकडाउन के दौरान सब्जी, किराना और फूड की ऑनलाइन बुकिंग के साथ होम डिलीवरी की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने 30 प्रतिष्ठानों को अधिकृत किया है। लेकिन उन्हें स्पष्ट किया गया है कि वे अपने प्रतिष्ठान पर ग्राहकों को सामान उपलब्ध नहीं कराएंगे। इन प्रतिष्ठानों से फोन, एप या वेबसाइट पर अॉनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। आंशिक रूप से खुलने वाले इन स्टोर्स पर ग्राहकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंध किया गया हैै। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



इधर, साेमवार से शहर के अलग-अलग इलाकाें में स्थित सभी 505 सांची पालर्रों, बूथ व दूध की अन्य दुकानों पर दूध मिल सकेगा। भाेपाल दुग्ध संघ के सीईओ डाॅ. केके सक्सेना ने बताया कि संभागायुक्त एवं प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव ने इस बारे में निर्देश दिए हैं। शहर में सांची पार्लराें पर सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक और शाम 4 से रात 8 बजे तक दूध उपलब्ध रहेगा। जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में पार्लराें पर अन्य समय में दूध पहुंचाया जाएगा। शहरवासियाें काे यदि सांची दूध मिलने में असुविधा हाे ताे वे 9406900298 और 9406900155 पर संपर्क कर सकते हैं। संभागायुक्त ने दूध सप्लाई में जुटे कर्मचारियाें को 500 रुपए बाेनस देने के आदेश दिए हैं।